Advertisement Carousel

बड़ा हादसा : आरकेएम पावर प्लांट में लिफ्ट गिरा, तीन मजदूरों की मौत, सात घायल

RKM Power Plant Accident डभरा (सक्ती), 08 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को मातम में डुबो दिया है। प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट के गिरने के कारण तीन मजदूरों की मौके पर या अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को तत्काल रायगढ़ के फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि प्लांट में सामान्य कामकाज चल रहा था। इस दौरान 10 मजदूर लिफ्ट में सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचना था, लेकिन 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक लिफ्ट का केबल टूट गया। इसके बाद लिफ्ट तेजी से नीचे गिर पड़ी और जमीन से टकरा गई। हादसे में लिफ्ट में मौजूद सभी 10 मजदूर चपेट में आ गए।
RKM Power Plant Accident मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मृतकों में अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार शामिल हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
RKM Power Plant Accident वहीं, सात घायल मजदूरों के नाम बबलू प्रसाद, गुप्ता राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम हैं। इनमें रतन और बलराम की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। सभी का इलाज फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में चल रहा है।

RKM Power Plant Accident

पुलिस और प्लांट प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लिफ्ट के केबल टूटने को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। मजदूरों के परिजनों में आक्रोश है और वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।