‘कोई भी पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में रील्स नहीं बनायेगा… होती है बदनामी’, प्रदेश में जारी हुई पुलिस विभाग को चेतावनी

Reel In Police Uniform बेंगलुरू,कर्नाटक : उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को वर्दी पहन कर सोशल मीडिया पर रील बनाने की मनाही है। यूपी के बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू पुलिस विभाग को भी वर्दी में रील बनाए जाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। ये चेतावनी बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने दी है।

पुलिस विभाग की होती है बदनामी

बेंगलुरू पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्दी और ड्यूटी के दौरान रील बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पुलिस विभाग की बदनामी होती है। उनका यह बयान आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक परिपत्र के एक दिन बाद आया है।

रील बनाना विभाग के नियमों के भी खिलाफ

Reel In Police Uniform पुलिस आुक्त ने कहा था कि वर्दी में ‘रील’ बनाना न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि विभाग के नियमों के भी खिलाफ है। पुलिस समाज का हिस्सा है। इसलिए स्वाभाविक है कि उनमें भी कुछ खामियां पाई जाती हैं। इसलिए सोशल मीडिया में रील बनाने वाले चलन से पुलिस के लोगों को दूर रहना चाहिए।

पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं ये शौक

Reel In Police Uniform बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि हाल के दिनों में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में वर्दी में रील, शॉर्ट्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आदत विकसित हुई है। यह विभाग की प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं है।

Reel In Police Uniform आगे हो सकती है कार्रवाई

इसके साथ ही बेंगलुरू पुलिस की सोशल मीडिया इकाई को भी पुलिसकर्मियों की रील बनाने वाली गतिविधियों पर नजर रखने तथा आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना देने को कहा गया है।

Exit mobile version