डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला का दावा- 7 सालों से कर रहे थे शोषण, गर्भपात भी कराया

Rape Case Against Dr. Aanandji Singh छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक बड़ी खबर है.यहां आदिवासी विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ.आनंदजी सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है. एक महिला ने दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उपायुक्त आनंदजी  के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Rape Case Against Dr. Aanandji Singh

इस संबंध में दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन नेबताया कि डिप्टी कमिश्नर आनंदजी सिंह के खिलाफ गीदम थाने में मामला दर्ज हुआ है. महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप लगाए हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई चल रही है.

दावा- 7 सालों से थे संबंध 

Rape Case Against Dr. Aanandji Singh महिला का दावा है कि साल 2018 से 7 सालों से डॉ.आनंदजी सिंह और उसके बीच संबंध थे. आनंदजी सिंह तब दंतेवाड़ा में सहायक आयुक्त थे. महिला ने दावा किया है कि शादी का झांसा देकर आनंदजी सिंह ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं महिला का ये दावा भी है कि इस बीच वह प्रेग्नेंट हुई तो उसका गर्भपात भी करवाया.  महिला के इस दावे और शिकायत के बाद गीदम पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अफसरों ने बताया कि महिला गीदम थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह शादीशुदा है. लेकिन वह अपने पति से अलग रहती है.

सीबीआई ने भी मारा था छापा

Rape Case Against Dr. Aanandji Singh हालही में सीबीआई की टीम ने डिप्टी कमिश्नर डॉ.आनंदजी सिंह के ठिकानों पर छापेमार की कार्रवाई भी की थी. अब महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं. गीदम थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी ये अभी गिरफ्त से बाहर हैं.