Advertisement Carousel

हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार…6 युवकों की मौत:MP से राजनांदगांव होते रायपुर आ रहे थे

Rajnandgaon Road Accident छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। घटना बागनदी थाना इलाके की है।

Rajnandgaon Road Accident

Rajnandgaon Road Accident जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश पासिंग की कार में 7 लोग सवार थे। सभी इंदौर से राजनांदगांव होते हुए रायपुर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी। अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई। जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

मौके पर ही 6 की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।