शिवनाथ नदी में हादसा : डूबने से दो लड़कों की मौत, नहाने के दौरान डूबने से हुआ हादसा

Rajnandgaon News राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एनिकट में नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। दोनों लड़कों का शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Rajnandgaon News

दरअसल यह पूरा मामला सुरगी चौकी क्षेत्र का है। जहां पर करीब 6 से 7 युवक मोखला एनिकट में नहाने के लिए गए हुए थे। तभी दो लड़के सुमित यादव 18 साल और शाहिद अली 12 साल नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में समा गए। आस-पास के लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और दोनों लड़के डूब गए।

पिकनिक मनाने के बाद यहां आए थे युवक, नहाते हुए हमेशा के लिए एनीकट में समा गए

एसडीआरएफ ने निकाला शव 

हादसे की सूचना मिलते ही लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और नदी के किनारे भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवाओं के शव को बोट की मदद से बाहर निकाला।