भयंकर हादसा: बोलेरो से जा भिड़ी ट्रक, 9 लोगों की मौत, गाजर-मूली की तरह कट चुकी थीं लाशें..
Rajasthan Road Accident : करौली. राजस्थान के करौली जिले में भयंकर सड़क हादसा हुआ है । अभी कुछ देर पहले हुए इस सड़क हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है । पूरे जिले की पुलिस स्थानीय लोग और अन्य मददगार घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब हाईवे पर सवारियों से भरी हुई एक बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक में भयंकर रूप से टक्कर मार दी । दोनों वाहन तेज थे। इस टक्कर के बाद बोलेरो में बैठे हुए लोग गाजर मूली की तरह कट गए , कुछ लोग सड़क पर आगे मरने वालों में महिलाएं भी शामिल है ।
बोलेरों में सवार थे 14 लोग, 9 की हो चुकी मौत
Rajasthan Road Accident : पुलिस ने बताया सोमवार शाम करीब 5:00 बजे करौली – मंडरायल मार्ग पर डूडा पूरा गांव के नजदीक यह सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है बोलेरो में 14 लोग सवार थे। उनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 9 में से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, चार अन्य को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।
करौली कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे
Rajasthan Road Accident : करौली जिले के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
Rajasthan Road Accident :
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी मानो कोई धमाका हुआ हो, इस एक्सीडेंट के बाद बोलेरो इतनी ज्यादा पिचक गई कि उसमें सवार लोगों को बोलेरो के पुर्जे काटकर बाहर निकल गया है । माना जा रहा है सभी लोग एक ही परिवार के हैं । हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं की जा सकी है।