शादी से पहले रोज ससुराल आने लगा दूल्हा, दुल्हन से करवा दिया ऐसा कांड… आ गई शामत

Rajasthan Crime News : राजस्थान के जोधपुर में दूल्हे राजा और दुल्हनिया की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे जिसने भी सुना दंग रह गया. सगाई के बाद दूल्हा रो अपनी होने वाली दुल्हन के यहां आता था. घर वालों को भी दामाद के आने पर खुशी होती थी. लेकिन वो नहीं जानते थे कि दूल्हा किस मकसद से वहां आता है. दरअसल, दूल्हे ने दुल्हन को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि उसने घर से सारे जेवर और कैश चुरा लिए. फिर उन्हें दूल्हे को दे दिया. घर से गहने चोरी हुए तो उन्होंने थाने में तहरीर दी. जब पता चला कि चोर कोई और नहीं उनकी बेटी ही है. और जिसने चोरी करवाई वो उनका होने वाला दामाद है तो घर वालों के होश उड़ गए. पुलिस ने चालीस लाख का सोना और पौने दो लाख कैश बरामद कर लिए हैं. अब आगे की कार्यवाई की जा रही है.

Rajasthan Crime News

मामला लूणी थाना क्षेत्र के मोकलासनी गांव का है. यहां रहने वाली हेमा की शादी पास के गांव के जितेंद्र से तय हुई थी. लेकिन शादी से पहले ही जितेंद्र ने अपनी होने वाली बीवी को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि हेमा ने अपने ही घर से लाखों की चोरी कर डाली. इसके बाद जितेंद्र चोरी का सारा सामान लेकर फरार हो गया.

मां के पास थी चाबी

Rajasthan Crime News 21 नवंबर को मोकलासनी गांव के रहने वाले प्रधानराम खींचड़ ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. प्रधानराम अपने परिवार के साथ पुणे में रहता है जबकि गांव के पुश्तैनी घर में उसके मां-बाप और बहन रहते हैं. इसी घर में एक तिजोरी भी है, जिसमें कई किलो सोना और कैश रखा होता है. इस तिजोरी की चाबी हेमा की मां के पास रहती थी. जितेंद्र शादी तय होने के बाद कई बार हेमा के घर आया था. वहां रखी तिजोरी और उसके अंदर के माल पर जब जितेंद्र की नजर पड़ी तो उसने हेमा को चोरी के लिए उकसाना शुरू कर दिया.

बेटी ने ही की थी चोरी

Rajasthan Crime News जितेंद्र ने हेमा को शादी के बाद अपना अलग घर होने का सपना दिखाया था. इसके लिए पैसों की जरुरत बताकर हेमा से तिजोरी से कई बार गहने चोरी करवाए. जितेंद्र ने गहनों को गोल्ड लोन में जमा कर पैसे उठा लिए थे. चूंकि, तिजोरी में काफी सोना था, इस कारण पहले किसी को पता नहीं चला. लेकिन 21 नवंबर को चोरी पकड़ी गई. पुलिस ने जब छानबीन की तो चोर हेमा और इसका मास्टरमाइंड जितेंद्र निकला. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

Exit mobile version