मंदिर से लौट रही नाबालिग के साथ रेप, ट्रक चालक ने जंगल ले जाकर किया गलत काम, दोस्त को बनाया बंधक

Raisen rape case: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया, जबकि उसके दो साथियों ने किशोरी के पुरुष मित्र को बंधक बना लिया.  पुलिस ने शनिवार शाम को जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर सिलवानी-सागर रोड पर सियारमऊ जंगल में कथित अपराध के सिलसिले में ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

वनदेवी मंदिर के दर्शन कर लौट रही थी किशोरी

Raisen rape case:  सिलवानी के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अनिल मौर्य ने बताया कि किशोरी और उसका 21 वर्षीय पुरुष मित्र क्षेत्र में वनदेवी मंदिर के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे, जब उन्होंने अपना दोपहिया वाहन पार्क किया और जंगल में चले गए. उसी समय, एक ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद उसका चालक, जिसकी बाद में पहचान संजू आदिवासी (21) के रूप में हुई, और उसके दो दोस्त भी जंगल के अंदर गए, जहां उन्होंने लड़की और उसके दोस्त को देखा. उन्होंने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि तीनों ने युवक की पिटाई की और उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली.

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Raisen rape case:  अधिकारी ने बताया कि चालक लड़की को जंगल में ले गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया, जबकि उसके साथियों ने उसके दोस्त को पकड़ लिया. तीनों आरोपियों के चले जाने के बाद लड़की और युवक सड़क पर आए और वहां से गुजर रहे कुछ पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी.

Raisen rape case: 

पुलिस ने संजू आदिवासी और उसके साथियों शिवनारायण आदिवासी और अक्षय अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 70-1 (सामूहिक बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि संजू और शिवनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अहिरवार फरार है.

You may have missed