मोतीबाग स्थित पानी टंकी में हुआ लीकेज, सड़क पर बह गया लाखों लीटर पानी
Raipur Water Tank : रायपुर। राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित ओवरहेड टैंक में लीकेज हो गया है, जिसके चलते लाखों लीटर पानी बहने से टैंक के नीचे मौजूद जोन 4 के कार्यालय, स्मार्ट रीडिंग जोन ‘तक्षशिला’ और बगल में मौजूद प्रेस क्लब के सामने पानी जमा हो गया है. सड़क पर पानी के भर जाने से पढ़ने के लिए ‘तक्षशिला’ पहुंचे बच्चे रीडिंग जोन में फंस गए.