रायपुर के SVS स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान हंगामा, दर्शकों के बीच हुई मारपीट, VIDEO जमकर हो रहा वायरल

Raipur Stadium Fight  : रायपुर. राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मैच खेला गया. मैच के दौरान दर्शकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी दर्शक की पिटाई करते दिख रहे.

Raipur Stadium Fight  :

Raipur Stadium Fight   जानकारी के अनुसार, मैच के दौरान कुछ दर्शकों के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई. कुछ लोगों ने आपस में गाली-गलौच की और फिर हाथापाई शुरू कर दी. इस घटनाक्रम के बाद स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाई गई और पुलिस को मौके पर बुलाया गया. स्थिति को काबू में किया गया और मैच को बिना किसी रुकावट के जारी रखा गया.

Raipur Stadium Fight  :  इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी. यह घटना खेल प्रेमियों और आयोजकों के लिए निराशाजनक रही, क्योंकि मैच का मुख्य उद्देश्य खेल की भावना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था, लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों ने इसे खराब कर दिया. हालांकि इस बीच भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मैच का खेल जारी रहा.

You may have missed

Exit mobile version