Raipur South By-Election Result: रायपुर दक्षिण में कौन मारेगा बाजी? बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा में कांटे की टक्कर, जानें काउंटिंग की सारी डिटेल्स

Raipur South By-Election Result : रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के लिए आज 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होगी। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के अलावा उनके कुछ मतगणना एजेंट को अंदर जाने की अनुमति होगी। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, पोस्टल बैलेट की गणना के बाद 8.30 बजे से EVM के मतों की गणना होगी।

मतगणना को लेकर क्या क्या व्यवस्था

  • मतगणना में 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
  • 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
  • मतगणना हॉल में EVM की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं।
  • गिनती कुल 19 राउंड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 1 अलग टेबल होगी।
  • हर टेबल पर एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। यहीं रिटर्निंग ऑफिसर डाटा कम्पाइलेशन करेंगे।

गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई, कुछ चीजों पर बैन 

Raipur South By-Election Result : एजेंट्स को आईडी दिए गए हैं इसे दिखाकर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर तय करेंगे कि कौन भीतर रहेगा और कौन बाहर जाएगा। विवाद की स्थिति बनी तो रिटर्निंग ऑफिसर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे- मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा ले जाना प्रतिबंधित है।

एजेंट को मिलेगा कागज

Raipur South By-Election Result : गिनती के लिए एजेंट को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति मिलेगी। अंदर पेन/पेंसिल ले जा सकेंगे। हर टेबल पर एनालॉग केल्क्यूलेटर की व्यवस्था होगी। मतगणना की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन में अपलोड होगी।

Raipur South By-Election Result : आधे लोग नहीं पहुंचे थे वोट करने 

Raipur South By-Election Result :रायपुर दक्षिण विधानसभा में 2 लाख 71 हजार मतदाता हैं। वोटिंग के दिन शाम तक सभी 266 मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत 50.50 प्रतिशत रहा। यानी की कारीब 1 लाख से अधिक वोटर तो वोट करने ही नहीं आए।

प्रतिष्ठा का सवाल, कन्फ्यूजन में दोनों पार्टी

राजधानी रायपुर स्थित रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी के गढ़ के रूप में मशहूर है। रायपुर से मौजूदा सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस सीट का आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यहां से इस्तीफा दे दिया था। लिहाजा यह सीट खाली हो गई थी. इस बार बीजेपी के लिए भी इस सीट को बचाना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। दरअसल, रायपुर दक्षिण उप चुनाव में महज 50.50 प्रतिशत मतदान ने सबको चौंका कर रख दिया है. जबकि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां 60.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। करीब 10 प्रतिशत मतदान कम होने से दोनों राजनीतिक दल के प्रत्याशी के समीकरण बदल सकते हैं।

You may have missed