Raipur South By Election 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत हुआ मतदान, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

Raipur South By Election 2024 रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चली। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। रायपुर दक्षिण की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इलेक्शन कमीशन ने शाम तक की वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया। इसके अनुसार रायपुर दक्षिण पर50.50  प्रतिशत मतदान हुआ।

Raipur South By Election 2024

Raipur South By Election 2024 सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मतदाता अपने वोट की ताकत दिखाने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोटिंग की।

30 उम्मीदवार मैदान में

Raipur South By Election 2024 इस चुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच माना जा रहा है। दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। अब देखना यह होगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग ने की थी ये पहल

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग की पहल पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस पहल के तहत रायपुर शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट्स ने मतदान करने वाले नागरिकों को खाने-पीने और रूम बुकिंग पर शानदार छूट देने की घोषणा की है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी. इस पहल में शहर के प्रतिष्ठित होटल और रेस्टोरेंट्स जैसे सुखसागर रेस्तरां, मंजू-ममता रेस्तरां, मे-फेयर होटल, फेयर-वे होटल और बेबीलोन होटल ने भाग लिया है. इन जगहों पर 13 नवंबर से 19 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के ऑफर दिए जाएंगे.

 

You may have missed