Advertisement Carousel

तेलीबांधा एक्सप्रेस, विधानसभा और अटारी के पास हादसे; तीन की मौत

Raipur Road Accident : राजधानी में तीन अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में घायल तीन लोगांे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। तेलीबांधा एक्सप्रेस ओवरब्रिज, अटारी ओवरब्रिज और विधानसभा ब्रिज के पास तीन लोगों को गाड़ी ने कुचल दिया। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Raipur Road Accident :  पुलिस ने बताया कि मूलत: बेमेतरा भाठासोरही निवासी अनिल निषाद (31) रात में रायपुर आ रहा था। अटारी ओवरब्रिज के ऊपर अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। अनिल बाइक से फेंका गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Raipur Road Accident :

Raipur Road Accident :  विधानसभा ओवरब्रिज के नीचे मालवाहक खड़ी कर डोगेश मेश्राम पंचर बना रहे थे। तभी मालवाहक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इलाज के दौरान डोगेश ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा तेलीबांधा एक्सप्रेस से लौट रहे गोकुल नगर में बलराम पटेल को ओवरब्रिज के ऊपर अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।