Advertisement Carousel

बिना कपड़ो वाली पार्टी हाइपर क्लब के माध्यम से होनी थी, यहाँ और भी अश्लील पार्टियों का प्रमोशन: पुलिस ने क्लब मालिक और मैनेजर को हिरासत में लिया, ख़ुद SSP कर रहे पूछताछ

Raipur Nude Party Controversy रायपुर में राजधानी में सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादित नग्न पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पूल पार्टी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने Hyper Club के मालिक जेम्स बेक और मैनेजर GM टीनू सिंह को हिरासत में किया हैं वहीं दो अन्य युवक इसके प्रचार में लगे थे उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । मामला इतना गंभीर है कि ख़ुद Ssp लाल उमेद सिंह ने आरोपियों में तीन घंटे पूछ की हैं।

Raipur Nude Party Controversy
Raipur Nude Party Controversy

हाल ही में सामने आए वीडियो में देखा गया कि HYPER CLUB में इन अश्लील पार्टियों का प्रमोशन किया जा रहा था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और क्लब संचालक जेम्स बेक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Raipur Nude Party Controversy एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। जेम्स बेक और टीनू सिंह से पूछताछ के दौरान यह जानकारी ली जा रही है कि क्लब में इन पार्टियों का आयोजन किस हद तक किया जा रहा था और किन लोगों का इसमें सहयोग था। और कौन कौन यहाँ आने वाले थे , यानी किसने पार्टी में शामिल होने बुकिंग कर ली थी । पुलिस ने शनिवार को इस मामले में जुड़े दो युवकों को अजय महापात्रा और अन्य टिक को हिरासत में लिया है और क्राइम ब्रांच के दफ्तर में उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।अब जेम्स बेक के पूछताछ में नया खुलासा होने की संभावना है, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Raipur Nude Party Controversy

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस ऐसे किसी भी आयोजन को बर्दाश्त नहीं करेगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद ने शहर में सनसनी मचा दी है, और लोगों की निगाहें पुलिस की जांच पर टिकी हुई हैं।

Raipur Nude Party Controversy राजधानी में इंस्टाग्राम पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में शनिवार को शहर में कथित रूप से न्यूड पार्टी(Nude Party) आयोजित करने की बात कही गई है। पोस्ट में पार्टी की जगह का जिक्र भी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट “सिनफुल राइटर1” नामक आईडी से किया गया है। वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।वायरल पोस्ट के अनुसार, इस न्यूड पार्टी में 18 प्लस कपल्स के साथ युवतियों और महिलाओं के शामिल होने की बात लिखी गई है। इस तरह के पोस्ट से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है।

Raipur Nude Party Controversy

गौरतलब है कि इसके पहले भी राजधानी में क्लबों में विवादित आयोजन हो चुके हैं। विधानसभा रोड स्थित एक क्लब में फेक वेडिंग पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसका बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया था। विरोध के बाद पुलिस ने क्लब संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।