Raipur Nikay Chunav Result: रायपुर नगर निगम के 60 वार्डों में BJP प्रत्याशी की हुई जीत, देखें किसकी चमकी किस्मत, लिस्ट जारी

Raipur Nikay Chunav Result: रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। बीजेपी 15 साल बाद शानदार वापसी करते हुए एकतरफा जीत हासिल की है। बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने रिकॉर्ड जीत अपने नाम की है। उन्होंने कांग्रेस की दीप्ती दुबे को 1 लाख 53 हजार 290 वोटों के अंतर से हराया है। ऐतिहासिक जीत से बीजेपी में जबरदस्त खुशी है।

70 वार्डों में किसकी चमकी किस्मत

Raipur Nikay Chunav Result शहर के 70 वार्डों में बीजेपी के 60 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का स्वाद चखा है। चलिए बताते हैं कि कौन से वार्ड में किसकी जीत हुई..

शहर के 70 वार्ड में इनकी हुई जीत, देखें..

70 Ward Parshad Data 4388037 by Rudra Nath Thakur on Scribd

You may have missed