पति से हुई लड़ाई तो थाने पहुंची पत्नी, पुलिस वालों के सामने खुद को लगाई आग… दूधमुंही बेटी भी झुलसी

Raipur News: रायुपर : राजधानी रायपुर में थाने के बाहर महिला ने 3 माह की मासूम बच्ची के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया. पति से झगड़े को लेकर महिला ने पुलिस से पहले शिकायत की थी. लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने से नाराज महिला ने अपने ऊपर कैरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. थाने के बाहर हुई इस घटना को देख थाने में मौजूद पुलिस जवान भी हतप्रद रह गए. आनन फानन में जवानों ने दौड़ते भागते आग में जलती महिला और बच्ची को बचाने का प्रयास किया. जिसके बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

Read More : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Raipur News:

Raipur News:  जानकारी के मुताबिक घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है. तिल्दा के देवार पारा निवासी महिला नंदनी सावरा मंगलवार शाम अपनी दो माह की बच्ची के साथ पहुंची थी. यहां उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई. लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने से वह निराश हो गई. बातचीत के बाद वह थाने के बाहर आई और केरोसिन डालकर खुदको आग के हवाले कर दिया. थाने के बाहर आगजनी की जानकारी मिलने के बाद तैनात पुलिस कर्मी भी सन्न रह गए. पुलिसकर्मी थाने के बाहर आए. महिला एवं उसकी बच्ची पर लगी आग को बुझाने लगे. लेकिन बताया जा रहा है कि घटना में महिला के साथ बच्ची भी बुरी तरह से झुलस गई है. दोनों को गंभीर हालत में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में भर्ती करवाया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद अस्पताल में थाना प्रभारी और तहसीलदार भी पहुंच गए.

Read More : बीवी को चाहिए था पति से तलाक, बुलवाई सेक्स वर्कर और कर दिया ऐसा घटिया काम

क्या थी आग लगाने की वजह?

Raipur News: 22 साल की नंदनी देवार का अपने पति नानकुन देवार के साथ विवाद हुआ था. विवाद के बाद वो महिला अपनी बच्ची को लेकर थाने पहुंची थीं. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही महिला ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. उसकी गोद में बच्ची भी थी. आग की चपेट में आने से बच्ची भी बुरी तरह झुलस गई. सामुदायिक केंद्र के डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि महिला और बच्ची को जली हुई हालत में लाया गया था. मां 20 प्रतिशत जली है. वहीं 3 माह की बच्ची भी झुलस गई है. मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. तिल्दा पुलिस ने मामले में बताया कि महिला ने थाने के बाहर पहले खुदको आग लगाई. फिर थाने की ओर चली आई. यह घटना सीसीटीवी ने भी कैद हुई है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.

You may have missed