रायपुर में तीन अपराधी जिलाबदर, हत्या -चाकूबाजी समेत कई गंभीर मामले है दर्ज, क्राइम कंट्रोल करने लिया गया बड़ा action

Raipur News: रायपुर में अपराध पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन आदतन अपराधियों – चंदन भारती, मोहम्मद शहजाद और आशु छत्री को जिला बदर कर दिया गया है। इन तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास, चाकूबाजी, बलवा और एनडीपीएस समेत कई संगीन अपराधों में मामले दर्ज हैं ¹।

इन तीनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर जिला रायपुर जिला छोड़ना होगा। साथ ही तीनों समेत समीपवर्ती राजस्व जिले दुर्ग, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद जिले क्षेत्र से भी तीन माह की अवधि के लिए बाहर रहेंगे। तीनो के लिए  बिना पूर्वानुमति लिए इन जिलों की सीमा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।

Raipur News: रायपुर एसएसपी के प्रस्ताव पर रायपुर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। यह कार्रवाई रायपुर में बढ़ते अपराध के बीच जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई है ¹।

Raipur News: इससे पहले भी रायपुर पुलिस ने 97 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली थी और 11 अपराधियों को जिला बदर किया था। इसके अलावा, 697 गुंडों की फाइल तैयार की गई है।

Raipur News:

रायपुर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपने कार्रवाई का तरीका बदल दिया है। अब वह गिरोह में मिल रहे बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर रही है ।

 

*रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने एसएसपी डॉ संतोष सिंह की अनुशंसा पर जिले के तीन आदतन अपराधियों- मोहम्मद शहजाद, चंदन भारती व आशु छत्री को किया जिला बदर*

*कई अन्य के ऊपर कार्यवाही प्रक्रिया में*

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर डॉ गौरव सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष सिंह की अनुशंसा पर जिले के आदतन अपराधी चंदन भारती पिता पुनाराम भारती उम्र 26 वर्ष निवासी अटल आवास पठारीडीह थाना उरला एवं बदमाश आशु छत्री पिता ईश्वर छत्री उम्र 22 वर्ष निवासी वाल्मीकि नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर को दिनांक 20/11/24 को 3 माह के लिए जिला बदर कर दिया हैl पुलिस द्वारा अन्य कई आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर ऑफिस में भेजा गया है जो प्रक्रिया में है l
अभी थाना गंज क्षेत्र के बदमाश मोहम्मद शहजाद उर्फ चिंगरी पिता मोहम्मद हफीजुद्दीन उम्र 25 वर्ष साकिन अफरोज बाघ मौदहापारा थाना गंज जिला रायपुर को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जिला बदर की कार्यवाही करते हुए जिला बदर किया गया l

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की 5 (ख) के तहत दांडिक प्रकरणों में पारित आदेश दिनांक 20.11.2024 के अनुसार यह आदेश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर जिला रायपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला दुर्ग, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद जिले क्षेत्र से तीन माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है l इन बदमाशों को इस आदेश का तुरंत पालन करने और पालन न करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं l
इन बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई अपराधों में चालान और कार्यवाहियां हुई है l
बदमाश मोहम्मद शहजाद के विरुद्ध वर्ष 2015 से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, चोरी आदि के कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है l

बदमाश आशु छत्री के विरुद्ध वर्ष 2015 से लगातार हत्या के प्रयास, मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के कुल 20 अपराध पंजीबद्ध है l

बदमाश चंदन भारती के विरुद्ध वर्ष 2014 से लगातार मारपीट, चाकू बाजी, गुंडागर्दी, अवैध शराब बिक्री के कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है lकोई