स्वाइन फ्लू से 12 मौतों के बाद अलर्ट पर छत्तीसगढ़ सरकार, हजारों की संख्या में संक्रमित पाए गए लोग

Swine Flu Cases Increase रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे आम लोगों में डर पसरा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि स्वाइन फ्लू पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है, और इसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, ‘हमारे यहां स्वाइन फ्लू के साथ ही कई तरह के और संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में जिस तरह से यहां स्वाइनफ्लू का कहर देखने को मिल रहा है जिसमें अब तक हजारों की संख्या में लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और स्थिति को काबू करने के प्रयास में जुटी हुई है।’

Swine Flu Cases Increase ‘हम किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार के दिशानिर्देश का व्यापक स्तर पर पालन किया जा रहा है। जांच के दायरे को विस्तारित किया जा रहा है। इसके अलावा, हम लोग यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अब तक कितने लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं। हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। स्वास्थ्य के मोर्चे पर हम किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब तक स्वाइन फ्लू की जद में आकर 12 लोगों के मौत हो चुकी है। जिसे लेकर आम लोगों में डर का माहौल भी देखने को मिल रहा है, लेकिन हम लगातार इस डर को विस्तारित होने से रोक रहे हैं।’

‘आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है’

Swine Flu Cases Increase जायसवाल ने कहा, ‘इस दिशा में हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कस ली है, लेकिन मैं यहां पर एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में अभी महामारी जैसी स्थिति पैदा नहीं हुई है। हमारी टीम पूरी तत्परता के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हुई है। हमारे पास जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए पर्याप्त उपकरण हैं। अगर कोई भी अप्रिय स्थिति पैदा होती है, तो उससे निपटने के लिए हमारे चिकित्सकों की पूरी टीम तैयार है। इसके साथ ही मैं आप लोगों से भी अपील करना चाहूंगा कि आप लोगों को जहां कहीं भी स्वाइन फ्लू के मरीज दिखे, तो आप लोग उसकी फौरन जांच करवाएं।’

‘सभी हॉस्पिटल में जांच की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध’

Swine Flu Cases Increase स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हमारे प्रदेश के सभी हॉस्पिटल में जांच की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। हमने स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वॉर्ड बनाए हैं, ताकि इस बीमारी को प्रसारित होने से रोका जा सके। हमने पूरी तैयारी कर ली है। अगर कहीं स्थिति बेकाबू होती है, तो इसके लिए हमने पूरा टास्क फोर्स भी गठित किया है।’ इसके अलावा जब उनसे शिविर लगाने के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी स्थिति काबू में है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर भी स्थिति बेकाबू होती है, तो निश्चित तौर पर शिविर लगाकर मरीजों को चिन्हित करने का प्रयास करेंगे, ताकि इस बीमारी को प्रसारित होने से रोका जा सके।

You may have missed

Exit mobile version