Advertisement Carousel

अध्यक्ष किरणमयी के साथ पति भी बैठते हैं सुनवाई में.. अवैध लोगों का गैंग वसूली में लगा, महिला आयोग के सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप

Raipur News रायपुर : छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्यों ने अध्यक्ष किरणमयी नायक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। सदस्य लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया और दीपिका सोरी ने आज हुई आयोग की सुनवाई का बहिष्कार किया और मीडिया के सामने किरणमयी पर गंभीर आरोप लगाए।

बैठके में अवैध रूप से शामिल अध्यक्ष किरणमयी नायक के पति विनोद नायक की तस्वीर दिखाते हुए सदस्य
बैठके में अवैध रूप से शामिल अध्यक्ष किरणमयी नायक के पति विनोद नायक की तस्वीर दिखाते हुए सदस्य

Raipur News सदस्यों ने तस्वीरों के साथ आरोप लगाया, अध्यक्ष किरणमयी नायक के पति विनोद नायक सुबह से शाम तक अवैध रुप से आफिस में रहकर शिकायतों को पढ़ते हैं, दोनों पक्षों को फोन लगाते हैं। अवैध रूप से सुनवाई में बैठते हैं। सिर्फ किरणमयी नायक के पति ही नहीं बल्कि भारद्वाज और शमीम नामक की एक महिला अधिवक्ता भी बैठक में रहती है। किरणमयी बिना सदस्यों को शामिल किए अनाधिकृत लोगों को साथ बैठकर सुनाई करती है।

सुनवाई के दौरान अवैध रूप से बैठे अधिवक्ता की तस्वीर दिखाते हुए सदस्य
सुनवाई के दौरान अवैध रूप से बैठे अधिवक्ता की तस्वीर दिखाते हुए सदस्य

सरला कोसरिया ने कहा की जैसे कुछ सरपंच पति ही गांव का पूरा काम देखते हैं वैसे ही आयोग का हाल है, अध्यक्ष पति ही काम संभाल रहे हैं। आंशका है की ग्रुप सेटिंग में लगा रहता है।

आयोग में pm, राज्यपाल सीएम की जगह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और भूपेश बघेल की तस्वीर लगी है
आयोग में pm, राज्यपाल सीएम की जगह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और भूपेश बघेल की तस्वीर लगी है

Raipur News दीपिका सोरी ने बताया की उनके सचिव अभय सोनवानी पर तो एक पक्ष से पैसे मांगने और फिर अध्यक्ष द्वारा गांव जानकर सुनावाई करने की गंभीर शिकायत लिखित में हुई है। किसी भी सदस्य को सुनवाई में शामिल नहीं किया जाता है,अध्यक्ष अकेले अंतिम निर्णय अकेली लेती हैं, नियम से पूरा निर्णय दो सदस्यों के बीच लिया जाना चाहिए।

Raipur News

सदस्य लक्षमी वर्मा ने कहा की इस पूरे मामले की जानकारी विधि विभाग को देंगे, मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मुलाकात कर जानकारी देंगे. वहीं इस पूरे मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि मैं इस मामले में कुछ नहीं कहूंगी, इसमें सचिव ही जानकारी देंगे.