Raipur News: तेलीबांधा फायरिंग केस में पुलिस को सफलता, शॉर्प शूटर समेत 6 गिरफ्तार, दो राज्यों से ऑपरेट हो रही थी वारदात
Raipur News: छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित पीआरए ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस के बाहर फायरिंग करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमन साव गैंग के 6 गुर्गों को हरियाणा और झारखंड में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। इसमें फायरिंग कराने वाला मास्टरमाइंड अमन दीप वाल्मिकी भी शामिल है। उसी ने हरियाणा से 2 शूटर को फायरिंग के लिए भेजा था, जो घटना के बाद से ही फरार हैं। दोनों की पुलिस तलाश कर रही है। जो लोग पकड़े गए हैं उन्होंने शूटर्स को बाइक, पैसा, पिस्टल और अन्य चीजों की व्यवस्था कराई थी।
पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि पीआरए ग्रुप के पार्टनर्स को धमकाने के लिए गैंग ने गोली चलाई। गैंग कारोबारी से रंगदारी चाहता है। वह 60 करोड़ से ज्यादा की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस संबंध में उन्होंने कारोबारियों को कोई मेल या पर्चा नहीं भेजा है। पुलिस ने झारखंड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरियाणा में पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को रायपुर लाया जाएगा।
Raipur News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव ने हरियाणा सिरसा के अमनदीप वाल्मिकी उर्फ अम्मू (28) को इस फायरिंग के लिए सुपारी दी थी। अमनदीप ने अलग-अलग लोगों से संपर्क कर जिम्मेदारी बांट दी। झारखंड गुमला के संदीप यादव और लोहरदगा के शाहिद अंसारी को बाइक चोरी करने का काम दिया गया। दोनों ने 30 जून को रांची से बाइक चोरी की। इसी बाइक से वे 11 जुलाई को रायपुर पहुंचे। उसके बाद रांची के शाहिद अंसारी ने दोनों शूटर्स के खाते में एडवांस रकम जमा की।
रवि सेन ने अपने नाम से नया सिम कार्ड खरीदा और लक्ष्मण को दिया। लक्ष्मण ने वह सिम शूटर तक पहुंचाया। फायरिंग करने वाले शूटर 10 जुलाई को हरियाणा से रायपुर पहुंचे। उसी शाम स्टेशन के सामने स्थित वेलकम होटल के कमरा नंबर-207 में ठहरे। तीन दिन तक दोनों ने पीआरए ग्रुप के पार्टनर की रेकी की। 13 जुलाई की सुबह 8 बजे शूटर्स ने होटल छोड़ दिया। दोनों अमलीडीह गए। जहां कारोबारी का पीछा करते हुए पीआरए ग्रुप के दफ्तर तक पहुंचे। वहां दो हवाई फायर किए। इस पर निजी सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की थी।
Raipur News:
दोनों शूटर्स वहां से स्टेशन पहुंचे। स्टेशन से टैक्सी लेकर कुम्हारी गए। वहां से बस से भिलाई के रास्ते भाग गए। गिरफ्तार लोगों में झारखंड के गुमला निवासी संदीप यादव (23) व लोहरदगा निवासी शाहिद अंसारी (22) व रांची निवासी शाहिद अंसारी (25) के अलावा हरियाणा के सिरसा का रवि सेन (23), लक्ष्मण दास बाजीगर (24) शामिल है।
अमन के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट
रायपुर में कोयला व्यापारी और सड़क ठेकेदार से रंगदारी वसूलने के लिए धमकाने वाले झारखंड के गैंगस्टर अमन साव के खिलाफ रायपुर की कोर्ट ने पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। आदेश के तहत साव को झारखंड से लाकर 22 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाना है। रायपुर पुलिस उसे लाने की कोशिश कर चुकी है, पर दूसरी जेल में शिफ्ट हो जाने से आदेश तामील नहीं हो सका।