Raipur News: रायपुर। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार एक ओर जहां पूरे देश में आस्था और संस्कार के साथ मनाया जा रहा है, वहीं नया रायपुर स्थित एक पब ‘आईपी क्लब’ ने इस अवसर पर अल्कोहल और नशे से जुड़ा आयोजन करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया है।
Raipur News: बजरंग दल ने इसे हिंदू त्योहार का अपमान बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व को शराब और अश्लीलता से जोड़ना न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि हिंदू संस्कृति और परंपरा का सीधा अपमान है। बजरंग दल का आरोप है कि रायपुर के पब और क्लब लगातार हिंदू त्योहारों पर इस तरह के आयोजन कर रहे हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
Raipur News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदुओं की सरकार होने के बावजूद ऐसे आयोजनों को खुली छूट दी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो संगठन स्वयं मैदान में उतरकर इस पब को बंद कराएगा।
संगठन ने यह भी सवाल उठाया है कि जब धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले आयोजनों पर रोक लगाने के स्पष्ट प्रावधान मौजूद हैं, तब भी प्रशासन की चुप्पी क्यों है। उनका कहना है कि रक्षाबंधन जैसे पर्व को नशे के माहौल से जोड़ना सामाजिक रूप से भी गलत संदेश देता है।
Raipur News:
बजरंग दल ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी कीमत पर हिंदू त्योहारों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। शुक्रवार को संगठन के कार्यकर्ता पब पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और आयोजन रद्द कराने की मांग करेंगे।