Raipur News: रायपुर: राजधानी रायपुर में रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर लावारिस हालत में कई ट्रॉली बैग मिले हैं। बताया जा रहा है कि सभी बैग बिल्कुल नए हैं, लेकिन उन्हें ब्लेड से काटा गया है। इस वजह से इन बैगों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Raipur News: यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि इन बैगों का इस्तेमाल गांजा या अन्य नशे की तस्करी में किया गया हो सकता है, वहीं कैश की सप्लाई से भी इनका कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है।
Raipur News:
Raipur News: आपको बता दें कि कल ही दुर्ग पुलिस ने दो स्कॉर्पियो वाहन से करीब साढ़े छह करोड़ से ज्यादा नगदी जब्त की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है।