Raipur News : छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियां घोषित, इस साल 3 दिनों का रहेगा स्थानीय अवकाश

Raipur News :  छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है. कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं.

Congress Election Manifesto : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

रायपुर के लिए है आदेश

Raipur News : सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की है. बुधवार को इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी है. ये छुट्टियां छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए हैं.

इस दिन रहेंगी छट्टियां

Raipur News :  आदेश के मुताबिक तीन स्थानीय अवकाश हैं. इसमें 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर को महाअष्टमी और 21 अक्टूबर को दीपावली के दूसरे दिन (गोवर्धन पूजा) के लिए अवकाश घोषित किया गया है. यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा.

ढेबर की फोटो ढूंढने पर 1 लाख 51 हजार का इनाम

Raipur News :  वोटिंग के दिन भी रहेगी छुट्टी

छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन छुट्टी का ऐलान किया है. आदेश के मुताबिक 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के दिन अवकाश रहेगा. इसके अलावा 17 फरवरी, 20 फरवरी को भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इस दिन भी अवकाश रहेगा. 23 फरवरी को भी चुनाव है. इस दिन रविवार है.

You may have missed