गैंगस्टर अमन साहू गैंग की राजदार पम्मी को मिली जमानत

Raipur News रायपुर:रायपुर के कारोबारी पर अमन साहू गैंग द्वारा फायरिंग मामले में आरोपी पम्मी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है ।

पम्मी पर आरोप था कि उसने झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर आकाश राय से मुलाकात की थी, जिसके बाद आकाश राय ने उसे कारोबारी पर फायरिंग करने वाली गैंग को देने वाली सुपारी या पैसे को लेकर जानकारी दी थी। पम्मी ने इस पैसे के लेनदेन में शूटर गैंग की मदद की थी ।

Raipur News बचाव पक्ष के वकील अमित बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर पुलिस ने झारखंड जेल से की जानकारी मांगी थी कि पम्मी ने आकाश राय से कब मुलाकात की थी। जिसका जवाब दिया गया कि पम्मी ने उस दौरान आकाश से कभी मुलाकात नहीं की मगर यह जानकारी रायपुर पुलिस द्वारा कोर्ट में प्रस्तुत नहीं की गई। जिससे जांच पर सवाल खड़ा किया गया ,इसका फायदा मम्मी को मिला और उसे जमानत दे दी गई।

बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड एटीएस की मदद से गैंगस्टर अमन साहू की करीबी सहयोगी पम्मी को गिरफ्तार किया था। पम्मी, अमन साहू के खास आदमी आकाश राय की बेहद करीबी है और आरोप है वह गैंग को हथियार और पैसे पहुँचाने का काम करती थी।

पम्मी की गिरफ्तारी का मुख्य कारण सिमडेगा जेल में बंद उसके पति आकाश राय के पास से एक स्मार्टफोन का मिलना था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू की करीबी पम्मी को गिरफ्तार किया था, जिससे पम्मी की गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पम्मी को गिरफ्तार किया गया।

झारखंड एटीएस की जांच में यह बात भी सामने आई कि अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई मिलकर काम करते हैं, और उनके गुर्गे भी एक साथ काम करते हैं। आरोप है कि पम्मी अमन साहू गैंग के शूटरों को हथियार और पैसे उपलब्ध कराती थी।

Raipur News

छत्तीसगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू की करीबी पम्मी को नोटिस देकर बुलाया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।

आरोप छत्तीसगढ़ के कारोबारी के घर पर फायरिंग की पूरी घटना के पीछे पम्मी का हाथ था।

Exit mobile version