रायगढ़ के पूर्व महापौर के बेटे पर गंभीर धाराओं में हुआ अपराध दर्ज

Raipur News: रायपुर -रायपुर। रायगढ़ के पूर्व महापौर महेंद्र चौहथा के बेटे संदीप चौहथा के खिलाफ राजधानी रायपुर में केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि संदीप चौथा युवती के घर पहुंचकर हंगामा किया था और जान से मारने की भी धमकी दिया था।

Raipur News:

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है एक पीड़ित लड़की में थाना पहुच कर आप बीती बताई, पुलिस में दी गई शिकायत के आधार पर FIR में बताया गया है कि संदीप चौहथा पिता महेंद्र चौहथा मेरे घर दोपहर लगभग 2 बजे पहुचकर गाली दे रहा था और दरवाजा खटखटा रहा था जिससे मैं बाहर निकल कर देखी तब मुझे देखकर और गंदी गंदी गाली देने लगा और जान से मरवा देने की धमकी भी देने लगा, तब वही संदीप की आवाज सुनकर मेरी मम्मी और बहन भी बाहर आ गए जिसे देखकर संदीप वहा से भाग गया।

.रायगढ़ के पूर्व महापौर के बेटे पर गंभीर धाराओं में हुआ अपराध दर्ज 

Raipur News: यह पहला मामला नही जब संदीप मेरे घर पर आ कर गाली गलौज करके गया है पूर्व में भी कई बार ऐसे कर चुका है लेकिन हमेशा माफ करते आ रही हु लेकिन इस बार के उसके बर्ताव से मुझे एवं मेरे परिवार को डर लगने लगा है।

Raipur News: बहरहाल खबर लिखे जाने तक पीड़ित युवती की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और युवक का पक्ष अभी तक अप्राप्त है अब देखना यह है कि इस मामले में युवक अपनी क्या सफाई पेश करता है।

You may have missed