Raipur News : रायपुरः स्वतंत्रता दिवस से पहले कल देर रात संभागीय आबकारी उड़नदस्ता ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट रोड स्थित एक VIP रेस्ट्रो में छापा मारा। रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारियों ने मैनेजर और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। रेस्टोरेंट से 17.35 बल्क लीटर बियर और 1.5 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (स्प्रिट), कुल 18.85 बल्क लीटर शराब जब्त की गई।
– आबकारी अधिकारियों ने रेस्टोरेंट में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
– रेस्टोरेंट संचालक की तलाश जारी है, जो अभी तक फरार है।
– गिरफ्तार मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
पंजाब बिस्ट्रो में भी छापेमारी, कोई मादक द्रव्य नहीं मिला
Raipur News : आबकारी विभाग की सख्ती
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आबकारी विभाग सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने शहर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस कार्रवाई के बाद शहर में अवैध शराब की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है।