Advertisement Carousel

डॉ. विकास कुमार अग्रवाल को मिला प्रतिष्ठित अग्र धन्वंतरी पुरस्कार

Raipur News रायपुर के डॉ. विकास कुमार अग्रवाल को चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए अग्र धन्वंतरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह में प्रदान किया गया।

*पुरस्कार और सम्मान*

– डॉ. अग्रवाल को यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह के हाथों मिला।

– डॉ. अग्रवाल को नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी द्वारा देश में सबसे अधिक संख्या में डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड्स बनाने के लिए डिजिटल हेल्थ चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया था।

– उनके अग्रवाल क्लीनिक गुढियारी को Best Health Facility के रूप में सम्मानित किया गया था।

*डॉ. अग्रवाल की उपलब्धियां*

– डॉ. अग्रवाल ने 2012 में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड बनाना शुरू किया था।

– उनका क्लीनिक केंद्र सरकार के Human Biological Institute द्वारा Anti Rabies Vaccination के लिए अभय क्लिनीक के रूप में मान्यता प्राप्त है।

– उन्होंने कई Free Health Checkup Camps, CRP camps भी आयोजित किए हैं और संजीवनी वृद्धाश्रम में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया है।

– डॉ. अग्रवाल 2021 और 2022 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के प्रेसिडेंट रहे।

– Covid महामारी के दौरान उनकी सामाजिक और अकादमिक गतिविधियों के लिए रायपुर ब्रांच को पूरे देश में Best Branch का अवॉर्ड मिला और उन्हें बेस्ट प्रेसिडेंट का अवॉर्ड दिया गया।