Advertisement Carousel

पानी-पानी हुई राजधानी… सड़क, नाले और घरों में भरा पानी, लोगों ने किया चक्काजाम तो लगा 2 KM लंबा जाम, 2 घंटे से फंसे लोग

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हालात बिगड़ गए हैं. जिले में शुक्रवार रात को शुरू हुई झमाझम बारिश सुबह तक जारी रही. इस तेज बारिश के कारण पूरा शहर पानी-पानी हो गया. कई इलाके डूब गए. नाले उफान पर आ गए, जिस कारण सड़कों और घरों पर पानी भर गया. लोग रातभर सो भी नहीं पाए. वहीं, जलभराव से आक्रोशित लोगों ने कुशालपुर में चक्काजाम कर दिया. इस कारण 2 KM लंबा जाम लग गया. वहीं, लोग दो घंटे से ज्यादा समय तक इस जाम में फंसे रहे.

सड़क-घरों में भरा पानी

Raipur News  कुशालपुर इलाके में जलभराव होने के कारण लोगों ने नेशनल हाई-वे पर जाम कर दिया. इस समस्या को लेकर धरने पर बैठे स्थानीय लोगों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां 2 KM लंबा जाम लग गया.

2 KM लंबा जाम, स्थानीय और पुलिस में बहस

Raipur News  हाई-वे पर 2 KM लंबा जाम और स्थानीयों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीयों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक नहीं हटेंगे.

जाम में फंसी एंबुलेंस

इस जाम में एक एंबुलेंस भी बुरी तरह फंस गई, जिस कारण उसे अस्पताल ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

Raipur News  प्रदर्शन हुआ उग्र

पुलिस के समझाने के बाद भी स्थानीयों ने चक्काजाम खत्म करने से इंकार कर दिया. देखते ही देखते यह प्रदर्शन उग्र हो गया. इस दौरान पुलिस और स्थानीयों के बीच धक्कामुक्की भी हो गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया,लेकिन लोग सड़क पर नारेबाजी करते रहे.