B.Ed टीचर्स की नौकरी पर संकट: नवा रायपुर के तूता धरनास्थल पर सहायक शिक्षकों ने कराया सामूहिक मुंडन

B.Ed Assistant Teachers protest रायपुरः –छत्‍तीसगढ़ में बीएड और डीएलएड शिक्षकों के नियुक्ति विवाद पर कोर्ट का आदेश आया था। उस आदेश के बाद अब प्राइमरी में पदस्‍थ बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। उनकी नौकरी कभी भी जा सकती है। ऐसे में अब सहायक शिक्षक उन्‍हें यथावत रखने की मांग कर रहे हैं।

तूता धरनास्थल पर सहायक शिक्षकों ने कराया मुंडन

नौकरी में यथावत रखने की मांग को लेकर आज 27 दिसंबर को सहायक शिक्षक नवा रायपुर के तूता धरना स्‍थल पर एकत्रित हुए। जहां अंबिकापुर से पदयात्रा कर सहायक शिक्षक 14 दिसंबर को भी रायपुर पहुंचे थे। अब अपनी नौकरी बचाने के लिए और सरकार के ध्यानाकर्षण करने के लिए बड़ी संख्‍या में सहायक शिक्षक आज भी एकत्रित हुए हैं और मुंडन कराया।  सहायक शिक्षकों का कहना है कि जब्तक सरकार के प्रतिनिधि नहीं आते तबतक लगातार सामूहिक मुंडन चलता रहेगा। आपको बता दें कि इस समय  धरना स्थल पर लगभग 1 हजार सहायक शिक्षक प्रदर्शन कर रहे  है।

सरकार से यथावत नौकरी पर रखने की मांग

B.Ed Assistant Teachers protest नवा रायपुर के तूता धरनास्थल पर एकत्रित हुए बीएड सहायक शिक्षक लगातार अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। आज वे सामूहिक मुंडन कराकर सरकार से उनकी नौकरी को यथावत रखने की मांग कर रहे हैं

B.Ed Assistant Teachers protest क्या है पूरा मामला

दरअसल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 10 दिसंबर 2024 को 2 सप्ताह के भीतर डीएड डिग्रीधारियों को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया था और बीएड डिग्रीधारियों की नियुक्ति रद्द करने को कहा था। जिससे बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है। कोर्ट ने सख्त हिदायत दी थी कि 15 दिनों के भीतर ही भर्ती का प्रोसेस पूरा किया जाना है।

You may have missed

Exit mobile version