फिर एक बार खुली संप्रेषण गृह की सुरक्षा की पोल… माना बाल संप्रेषण गृह की खिड़कियों में सेंध लगा 10 बाल अपचारी भागे, आदतन अपराधी है सभी
Raipur News रायपुरः-राजधानी के माना स्थित बाल संप्रेषण गृह की खिड़कियों में सेंध लगाकर 10 बाल अपचारी फरार हो गए। घटना शनिवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि संप्रेषण गृह की खिड़कियां पुरानी थी, जिसे तोड़कर बैरक से बाहर निकले। इसके बाद आज सुबह संप्रेषण गृह की दीवार फांद कर 10 अपचारी फरार हुए हैं। सूचना के बाद माना थाना पुलिस फरार बाल अपचारियों की पतासाजी में जुट गई है।
आदतन अपराधी है सभी
Raipur News मिली जानकारी के अनुसार सभी अपचारी लड़के आदतन अपराधी है। वे सभी अलगअलग गंभीर अपराध को संप्रेषण गृह में बंद थे। यह घटना एक बार फिर से संप्रेषण गृह की सुरक्षा की पोल खोल रही है।
Raipur News जर्जर है भवन
Raipur News आपको बता दें कि माना स्थित बाल संप्रेषण गृह का भवन काफी जर्जर हालत में है। करीब 50 से 60 साल पुराने हो चुके इस भवन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले भी कई बार खिड़कियां -दीवाल फांद कर बाल अपचारी फरार हो चुके हैं। वहीं पिछली बार गार्ड का गला दबाकर अपचारी फरार हुए थे। ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या समय पर इसकी मरम्मत का काम क्यों नहीं हो रहा है।