Advertisement Carousel

बड़ा खुलासा… बार-बार ठिकानें बदलकर राजधानी रायपुर में रह रहे थे नक्सल दंपति, सोने का बिस्किट और कैश भी बरामद

Raipur Naxalites Arrest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है. नक्सल दंपति की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि ये दोनों राजधानी रायपुर में बार-बार ठिकानें बदलकर मजदूर बनकर किराए के मकान में रह रहे थे. इनके पास से सोने के बिस्किट और कैश भी बरामद हुए हैं.

13 लाख रुपये के हैं इनामी 

Raipur Naxalites Arrest दोनों गिरफ्तार नक्सली दंपति जग्गू कुरसाल और कमल कोरसम पर 13 लाख रुपए का इनाम  घोषित है. मजदूर बनकर 3 महीने से रायपुर में रह रहे थे. स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी SIA ने 23 सितंबर को  गिरफ्तार किया था.26 सितंबर को मामले में खुलासा किया गया है. पुलिस ने बताया कि जग्गू कुलसुम उर्फ रवि उर्फ रमेश उम्र 28 साल मूल रूप से गंग लर बीजापुर का रहने वाला है. जग्गू ने कुछ साल पहले 27 साल की कमला कुलसुम से शादी की थी.पुलिस का दावा है कि दोनों सक्रिय नक्सली हैं और लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे.चंगोराभाटा में हेमंत देवांगन के घर में किराए से रह रहे थे नक्सली

पुलिस के मुताबिक जग्गू पर 8 और कमल पर 5 लाख रुपये का इनाम छत्तीसगढ़ में घोषित है. रायपुर में चंगोराभाटा से पहले रायपुरा, सरोना, उरकुरा, उरला, भिलाई और दुर्ग में भी नक्सली दंपति रह रहे थे.

Raipur Naxalites Arrest राजधानी में इससे पहले भी गिरफ्तार हुए हैं नक्सली 

Raipur Naxalites Arrest रायपुर में इससे पहले साल 2005 में टांगणिया इलाके से सेंट्रल पुलिस ब्यूरो के सदस्य नारायण सान्याल को गिरफ्तार किया गया था.22 जनवरी 2008 को दंगाणिया के एक महिला छात्रावास से के एस शांति प्रिया उर्फ मालती और मीना चौधरी उर्फ गीता चौधरी सहित कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था .के एस शांति प्रिया हाल ही में अबूझमाड़ में मारे गए केंद्रीय कमेटी मेंबर कट्टा रामचंद्र रेड्डी की पत्नी थी, कुछ साल पहले ही उन्हें रिहा किया गया.