महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद 27 फरवरी को लेंगे शपथ, सीएम विष्णु देव साय और मंत्रिगण भी होंगे शामिल, जानिए कौन होगा नेता प्रतिपक्ष

Raipur Municipal Corporation

Raipur Municipal Corporation: रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी को इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में आयोजित किया जाएगा. यह भव्य समारोह दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए 50 ब्लॉकों में मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग

शपथ ग्रहण में कई मंत्री और विधायक होंगे शामिल

Raipur Municipal Corporation: इस समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू और विधायक पुरंदर मिश्रा सहित भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे.

FIR On Congress Leaders : जेल से निकलते ही विधायक देवेंद्र यादव सहित 13 कांग्रेसियों पर FIR, पुलिस ने इस वजह से दर्ज किया मामला 

15 साल बाद रायपुर में भाजपा का कब्जा

Raipur Municipal Corporation: रायपुर नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, और 15 साल बाद महापौर पद पर भाजपा का कब्जा हुआ है. मीनल चौबे शहर की दूसरी महिला महापौर के रूप में शपथ लेंगी. उनके साथ 70 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षद भी शपथ लेंगे, जिनमें से 60 प्रतिशत भाजपा के हैं, जबकि 7 कांग्रेस और 3 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए हैं.

अजब प्रेम की गजब कहानी : प्यार में दीवाना हुआ आशिक, पहुंचा थाने, बोला – मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो…..

Raipur Municipal Corporation:

इस ऐतिहासिक जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां पूरी की गई हैं. शपथ ग्रहण के बाद रायपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा भी होगी, जिसमें सभापति का चुनाव किया जाएगा. भाजपा ने सभापति के चुनाव के लिए धरमलाल कौशिक को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. महापौर मीनल चौबे के शपथ लेने के बाद एमआईसी का गठन होगा, और दस जोन के लिए एक-एक जोन अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी.

 

You may have missed