Raipur Lok Sabha Election result 2024 : बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर रचा इतिहास, लोकसभा चुनाव में दर्ज की रिकॉर्ड जीत

Raipur Lok Sabha Election result 2024 : विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में भी बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड जीत का परचम लहराया है। उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को हराया है। उन्होंने उपाध्याय को 5 लाख 75 हजार 285 वोटों से हराया है। बृजमोहन को कुल 10 लाख 50 हजार 351 वोट मिले हैं। वहीं विकास उपाध्याय को 4 लाख 75 हजार 66 वोट मिले हैं। इस तरह जीत का अंतर 5 लाख 75 हजार 285 रहा। कुल वोट का प्रतिशत 66.19 रहा। बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी इस जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व के साथ ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों और रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को दिया है।

Raipur Lok Sabha Election result 2024

Raipur Lok Sabha Election result 2024उन्होंने अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने शुरू से ही उनको स्नेह दिया है।  इसका ही नतीजा है कि एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में वो नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह पहला मौका है जब उनको दिल्ली में रायपुर का नेतृत्व करने को मिल रहा है, वो जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। यह विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ का चुनाव था, जिसमें रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ की जनता ने पीएम मोदी और भाजपा पर विश्वास जताया है।

बीजेपी का अभेद्य किला है रायपुर

Raipur Lok Sabha Election result 2024 रायपुर सीट बीजेपी का अमेद्य किला है। बीजेपी यहां से लगातार जीतती रही है। रायपुर दक्षिण विधानसभा से 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के रण में उतारा था। उनके सामने कांग्रेस के हारे प्रत्याशी विकास उपाध्याय चुनाव मैदान में थे।

Exit mobile version