Advertisement Carousel

खौफनाक पैटर्न… कड़े बने हथियार: पुलिस ने एक हज़ार से ज़्यादा जब्त किए….गणेश झांकी में झगड़ा, जांच की तो मिले 1320 नुकीले- धारदार कड़े

Raipur Latest News:रायपुर | गणेश विसर्जन और झांकियों के दौरान राजधानी रायपुर में हर साल चाकूबाजी की घटनाएं होती आ रही थीं। उनकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए हमने गणेशोत्सव के दौरान ही चाकूबाजों पर सख्ती शुरू कर दी थी। हर थाने में विशेष अभियान चलाया गया। क्राइम ब्रांच को भी विशेष टास्क सौंपा गया था। झांकी रूट में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। झांकी वाली रात को 9 बजे से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कुछ लोगों के पास से चाकू और केंची बरामद हुई। झांकी आगे बढ़ रही थी। लेकिन इस बार एक खौफनाक पैटर्न सामने आया। बड़ी संख्या में युवक धारदार, साइकिल की चेन वाले चक्के जैसे आकार के नुकीले कड़े पहनकर समारोह में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे। इस तरह वे समारोह में विवाद कर खून-खराबा करना चाहते थे। इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को झांकी में डांस के दौरान कुछ युवकों के बीच विवाद की सूचना मिली। इसी दौरान एक युवक ने अपने चूड़े से हमला कर दिया। एक अधिकारी की नजर इस पर पड़ी। उन्होंने चूड़े को देखा, तो वह धारदार मिला। तुरंत इसकी सूचना एसएसपी को दी। इस पर जवानों को निर्देश दिया गया कि चाकू, धारदार हथियारों के साथ चूड़े की भी जांच की जाए। जवानों ने 3000 से अधिक लोगों की तलाशी ली। इनमें से 1320 से ज्यादा लोगों के पास धारदार और नुकीले चूड़े पाए गए। जिन लोगों ने धार्मिक मान्यता के कारण चूड़ा पहना था, उन्हें समझाया। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, उनके चूड़े जब्त कर लिए गए, जो नुकीले और धारदार थे। 111 लोगों को हिरासत में लिया गया। अब आगे इस पर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि चाकू पर सख्ती की वजह से वे आत्मरक्षा के लिए चूड़े को धार लगवाकर पहनकर आए थे। यह राज्य में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें जब्त किए गए कड़ों का वजन करीब 20 किलोग्राम है।

Raipur Latest News:प्रतिबंध के बाद भी ऑनलाइन डिलीवरीः इससे पहले, रायपुर पुलिस ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को चिट्ठी लिखकर ऑनलाइन चाकू की डिलीवरी पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद फ्लिपकार्ट ने चाकू की डिलीवरी कर दी। इसी चाकू से पेट्रोल पंप सुपरवाइजर की हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी कुणाल तिवारी और समीर टंडन को 20 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने फ्लिपकार्ट के रीजनल मैनेजर मोहित चंद, सेल्समैन आलोक साहू, गुलरेज अली, इलास्टिक इन कुरियर कंपनी के रीजनल मैनेजर दिनेश साहू, डिलीवरी बॉय हरिशंकर साहू और अभिजीत गोस्वामी को गिरफ्तार किया।

Raipur Latest News:विसर्जन झांकी पांच जिलों में दो हजार चाकू जब्त

Raipur Latest News  गणेश विसर्जन और झांकी के दौरान रायपुर रेंज के पांच जिलों में चाकूबाजों को लेकर अभियान चलाया गया है। रायपुर सहित बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में जांच के दौरान 2 हजार से अधिक चाकू व धारदार हथियार बरामद किए गए। आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि रेंज के पांच जिलों में गली-मोहल्लों में जांच की गई और ऑनलाइन मंगाए गए चाकू जब्त किए गए। पिछले 10 दिनों में पांचों जिलों से 2,000 चाकू जब्त किए गए. जबकि अकेले रायपुर से आठ माह में लगभग 1,230 चाकू और धारदार हथियार जब्त किए गए। रायपुर में गणेश विसर्जन की झांकी सोमवार की रात शुरू होकर मंगलवार की सुबह 9 बजे तक चली। इस दौरान पुलिस ने कड़ी जांच की और बदमाशों से चाकू-कैंची के अलावा 1320 धारदार कड़े बरामद किए।.