Advertisement Carousel

रायपुर VIP रोड: 20 फीट नाला हुआ 5 फीट, बिल्डरों ने सैकड़ों मीटर पाटकर तैयार की कई एकड़ जमीन

Illegal Plotting In VIP Road : रायपुर में VIP रोड में बिल्डरों की दबंगई देखने को मिली है। यहां बिल्डरों ने मिलकर गंदे पानी को बाहर ले जाने वाले प्रकृतिक नाले को पाटना शुरु कर दिया है। नाला पाटकर यहां बकायदा बुलडोजर चला कर प्लाटिंग की जा रही है ताकि जमीन बेची जा सके। लगभग 20 फीट चौड़े नाले को पाट कर उसकी चौड़ाई 5 फीट तक पहुंचा दी गई है। अब तक बिल्डरों ने यहां कई सौ मीटर लंबाई पर पाट भी दिया है।

Illegal Plotting In VIP Road

बताया जा रहा है की नाले के आसपास कई होटल मालिकों ने जमीन दबा कर निर्माण कर दिया है। अगर जांच हो तो उनके कब्जे से नाले की जमीन निकलेगी।

बड़ा होटल शुरु होगा इसलिए लालच

स्थानीय लोगों के अनुसार इसी नाले के आगे एक निर्माणाधीन होटल को देश के नामी होटल ग्रुप ने खरीद लिया है। जिसके कारण आसपास की जमीन का रेट बढ़ सकता है। इस कारण भूमाफियाओं ने नाले की जमीन पाट कर कई एकड़ जमीन तैयार कर ली । कुछ स्थानीय लोगों का कहना है की साल 1991 तक यह जमीन नजूल थी लेकिन अब अचानक से कुछ जमीन के राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर जमीन को कारोबारियों के नाम किया जा रहा है।

बुलडोजर जब्त पर नाम नहीं पता

Illegal Plotting In VIP Roadस्थानीय लोगों ने नाला पाटने की जानकारी नगर निगम जोन 10 के अधिकारियों की दी जिसके बाद निगम की टीम ने बुलडोजर जब्त कर लिया है। नाला पाटने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है की की नाला पाटने वाले और अवैध प्लाटिंग करने वालों के लोगों के नाम की जानकारी अभी तक निगम को नहीं मिल पाई है। इस कारण से कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो रहा है।

Illegal Plotting In VIP Road नगर निगम जोन 9 और 10 दोनों की सरहद पर आने वाली जमीन पर खुले आम कब्जे से प्रशासनिक अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं।