रायपुर में हिट एंड रन की एक और वारदात: ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए फरार हुआ पिकअप वाहन

राजधानी रायपुर में हिट एंड रन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती रात तेलीबांधा चौक पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी और रेड सिग्नल पर खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए मौके से फरार हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टाटीबंध की ओर से आ रही तेज रफ्तार लोडिंग पिकअप तेलीबांधा चौक पर रेड सिग्नल होने के बावजूद आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी। उस समय वहां आरक्षक रज्जब खान ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे, जिन्होंने वाहन को रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी चालक ने उन्हें कुचल दिया।इसके बाद पिकअप वाहन रेड सिग्नल पर खड़ी कई कारों, ऑटो और दुपहिया वाहनों में भी टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ा। इस दौरान दूसरे ट्रैफिक जवान केशव खत्री ने भी उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी रौंद डाला और सर्विस रोड के रास्ते फरार हो गया।

पूरा हादसा कैमरे में कैद

यह पूरी घटना आईटीएमएस (ITMS) कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जवान घायल, हालत स्थिर

हादसे में घायल दोनों ट्रैफिक जवानों को पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।

स्थानीय लोगों में नाराज़गी

इस हादसे के बाद इलाके में पुलिस सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। आम लोगों का कहना है कि राजधानी में लगातार हो रहे हिट एंड रन मामलों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।