Raipur Hit And Run Case रायपुर। राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार कार चालक ने आधा दर्जन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Raipur Hit And Run Case पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती इलाके में यह हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से ठोकते हुए पुरानी बस्ती इलाके तक आधा दर्जन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। कार में युवक-युवती सवार थे। दोनों युवक-युवती को हिरासत में ले लिया गया है।



