CG News: रायपुर में पकड़ा गया बहरूपिया पुलिसकर्मी, नकली वर्दी और नकली बंदूक के दम पर ऐसे करता था उगाही

Raipur Fake Policemen Arrested आरोपी देखने में बिल्कुल असली पुलिसकर्मी लग रहा था, लेकिन जब डायल 112 के स्टाफ को उसकी हरकतों पर शक हुआ तो उसे पकड़ा. आरोपी से पूछताछ शुरू की तो मामला खुलकर सामने आ गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोई अपराधी नहीं है, बल्कि वो तो एक बहरूपिया है.
लोगों से मांगता है रुपए
Raipur Fake Policemen Arrested उसने पुलिस को बताया कि जीवनयापन के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रुपए मांगता है. देवेंद्र नगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या उसने इससे पहले भी वर्दी का इस्तेमाल किया है और वो कहीं किसी अपराध में तो शामिल नहीं रहा है. साथ ही जानकारी की भी ली जा रही है कि वो यह वर्दी और स्टार कहां से लाया था.
Raipur Fake Policemen Arrested वर्दी पर लिखा था बहरूपिया
देंवेंद्र नगर इंस्पेक्टर आशीष यादव ने बताया कि व्यक्ति किसी कलामंच से जुड़ा हुआ है. उसने अपनी वर्दी में बहरूपिया लिख रखा है. आसपास के दुकानदारों से बातचीत में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि व्यक्ति किसी से जबरदस्ती नहीं कर रहा था. लेकिन लोगों से नकली वर्दी पहनकर रुपए मांग रहा था.
समझाइश देकर छोड़ा
उन्होंने बताया कि पैसे लेने के बदले वह लोगों को रसीद भी दे रहा था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. लेकिन उसे समझाइश दी गई है कि वह वर्दी की तरह दिखने वाले कपडे़ का इस्तेमाल आगे से न करे.