रायपुर में फिर मर्डर की वारदात.. युवक की बेरहमी से हत्या, पुरानी बस्ती इलाके में इस बात पर बहा खून

Raipur Crime News: रायपुर: राजधानी रायपुर में  सोमवार को जहां आमासिवनी इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी तो वही मंगलवार रात हत्या का एक नया मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के विनायक सोसायटी में एक शख्स को गला दबाकर और फिर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां नोहर दास मानिकपुरी और संतोष कुमार साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में नोहर दास ने संतोष कुमार की हत्या कर दी।

Raipur Crime News:

Raipur Crime News: सूचना के बाद पुरानी बस्ती पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया। वही पुलिस ने शव को भी बरामद कर अस्पताल रवाना कर दिया है। एएसपी, सीएसपी स्तर के अधिकारी आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रहे है।

सोमवार को राजधानी में डबल मर्डर

Raipur Crime News आपको बता दें कि सोमवार को  आमासिवनी स्थित विदेशी शराब भट्ठी में खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ। इसी दौरान रोहित सागर की हत्या की गई। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक चाकू और लाठी से वार करते दिख रहे हैं। रोहित सागर को हरीश साहू और 3-4 अन्य लड़कों ने मारा है। इसके बाद देर शाम, साहू समाज और आमासिवनी के निवासी सड़क पर उतर आए। उन्होंने विधानसभा की मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

You may have missed