Raipur Crime News: रायपुर में दिवाली के दिन एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता और राज्य केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास की कार को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने कार का कांच तोड़कर उसमें रखे दिवाली गिफ्ट, जरूरी दस्तावेज और DVR कैमरा चोरी कर लिया। यह घटना शंकर नगर स्थित वीआईपी स्टेट निवास के बाहर हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
कार का कांच तोड़कर उड़ाए दिवाली गिफ्ट
Raipur Crime News: जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपनी कार में दिवाली गिफ्ट पैक और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे थे। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने घात लगाकर कार का शीशा तोड़ा और उसमें रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं, पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया, ताकि वारदात की कोई फुटेज न मिल सके।
Raipur Crime News:
घटना के बाद बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा- “कल रात अज्ञात चोरों ने मेरी कार में तोड़फोड़ कर दिवाली के गिफ्ट पैक और दस्तावेज चोरी कर लिए। कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया।” उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया गया! पकड़ाये जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया! @RaipurPoliceCG @vijaysharmacg pic.twitter.com/6ef187v4VS
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) October 20, 2025
पुलिस ने शुरू की जांच
Raipur Crime News: वारदात की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दिवाली के दिन हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में भी दहशत है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।