राजधानी रायपुर में देर रात काम से लौट रहे व्यापारी से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

Raipur Crime News : रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा यहां पेट्रोल पंप संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पहले कारोबारी की कार को टक्कर मारी और फिर मारपीट कर 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

राजधानी में ऑटो ड्राइवर ने महिला सिपाही संग सरेराह किया ‘कांड’, अब पुलिस कर रही तलाश

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :  दरअसल पूरी घटना रायपुर के कौशल्या विहार गेट के सामने यह घटना घटी। SN फ्यूल्स के संचालक हरीश अग्रवाल रात के समय अपने काम से लौट रहे थे, तभी 2 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जैसे ही हरीश अग्रवाल कार से बाहर निकले, बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

जीजा-साली के बीच प्रेम ओयो होटल तक पहुंचा, फिर जो हुआ, जानकर दंग रह जाएंगे आप

व्यापारियों में डर का माहौल

Raipur Crime News :  घटना की खबर मिलते ही देर रात बड़ी संख्या में कारोबारी थाना पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से वे डरे हुए हैं और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

चिकन पीस बना जंग का मैदान! चोरी के आरोप में शख्स की कर दी जमकर धुनाई, सिर और नाक पर आईं चोटें

जांच में जुटी पुलिस

Raipur Crime News :  माना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed

Exit mobile version