Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। खाद्य विभाग में पदस्थ रहे रिटायर्ड असिस्टेंट फूड ऑफिसर संजय दुबे के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संजय दुबे ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और मामले को उजागर करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
चर्चित खाद्य अधिकारी रहे हैं संजय दुबे
संजय दुबे राजधानी के चर्चित खाद्य अधिकारी रहे हैं और अपने कार्यकाल के दौरान कई बार विवादों में घिरे रहे हैं। वे पूर्व में भी दो अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं। पहला मामला रिश्वतखोरी से जुड़ा था, जब उन्हें खाद्य विभाग में पदस्थ रहते रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। दूसरी बार वे महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण सुर्खियों में आए थे। आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।
Raipur Crime News :
शिकायत के अनुसार कोरोना के दौरान संजय दुबे ने फेसबुक के जरिए पीड़िता को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। जिसके बाद आरोपी ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे पीड़िता की उम्र महज 27 साल है ऐसे में उम्र के अंतर को देखते हुए उसने प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद आरोपी ने अश्लील संदेश भेजने और फोन पर गंदी बातें करने शुरू कर दी।
मोबाइल और पैसे का लालच देकर बनाया अपने जाल में
आरोप है कि संजय दुबे ने पीड़िता को एक महंगा मोबाइल फोन (लगभग 21,000 रुपये) तोहफे में दिया और बाद में उसे रायपुर में किराए के मकान या होस्टल में रहने का प्रस्ताव दिया। उसने दो लाख रुपए की नकद राशि और एक स्कूटी भी देकर पीड़िता को प्रभावित करने की कोशिश की।
तस्वीरों से ब्लैकमेल करने का आरोप
Raipur Crime News : शिकायत में सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि जब पीड़िता ने उसके दबाव में आने से इनकार किया तो संजय दुबे ने आरंग स्थित उसके घर जाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने नग्न तस्वीरें भी खींच लीं और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया या उसकी बात नहीं मानी तो वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और समाज में उसकी बदनामी करवा देगा. आरोपी ने यहां तक धमकी दी कि अगर पीड़िता ने शिकायत की तो उसे गोली मारकर सड़क पर फेंक दिया जाएगा।
पीड़िता ने वापस किए पैसे, लेकिन नहीं माना आरोपी
आरोप है कि मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने आरोपी संजय दुबे और उसके भाई के बैंक खाते में ऑनलाइन 80,000 रुपये वापस भेजे और स्कूटी लौटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना. पीड़िता ने सभी सबूत (स्क्रीनशॉट आदि) के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने कई खुलासे किए हैं
Raipur Crime News : पीड़िता ने बयान में जो खुलासे किए हैं, उनकी जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस जल्द ही कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट पेश करेगी। आरंग थाना प्रभारी के अनुसार आरोप बहुत गंभीर हैं, इसलिए जांच प्राथमिकता से की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर ली गई है।




