कहीं आप भी खोज रहे वर्क फ्रॉम होम जॉब, तो हो जाएं अलर्ट! रायपुर के युवक को ऐसे लगा लाखों का चूना, आरोपी हिरासत में, जानिए पूरा मामला

Raipur Crime News : रायपुर। रिप्रजेंटेटिव फ्रेंजाइजी खुलवाने का झांसा देकर 14.50 लाख रुपये की ठगी करने का अंतरराज्यीय आरोपित सुरेश कुंती सिंह उर्फ सुरेश कुमार सिंह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित यू-ट्यूब में एडवरटाइजमेंट कर लोगों को अपने झांसे में लेता था।आरोपित के कब्जे से घटना से संबंधित नकदी रकम 25 हजार और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आरोपित सुरेश के खिलाफ रांची (झारखंड) में ठगी का अपराध दर्ज होने के साथ दिल्ली में भी शिकायत दर्ज है।

आरोपित सुरेश मूलत: धवलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर-11 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उप्र का रहने वाला है। प्रार्थी राजन असपिलिया ने रेंज साइबर थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अक्टूबर 2023 में यू-ट्यूब में वर्क फ्रॉम होम सर्च कर रहा था। उसी दौरान उसने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के संबंध में विज्ञापन देखा।

Raipur Crime News : उसमें लिखा था 20 हजार की नौकरी फ्री में फर्मा हेल्थ एकेडमी हेड हैं, जिसमें दिए गए नंबर पर प्रार्थी ने संपर्क किया, जहां कंपनी का सीईओ बनकर सुरेश कुंती सिंह ने बात की। उसने खुद को दिल्ली में हेड आफिस यू-197, तीसरा मंजिल शंकरपुर सतरपुर लक्ष्मीनगर के बाजू दिल्ली का होना बताया।

प्रार्थी का बॉयोडाटा लिया और उन्होंने मेडिकल रिप्रजेंटेटिव फ्रेंचाइजी खोले जाने का मैनेजमेंट करने के लिए कहा, जिस पर प्रार्थी रायपुर सेंटर के लिए तैयार हुआ और एक माडल सेंटर खोलने के लिए छह लाख रुपये भुगतान के लिए कहा गया।

Raipur Crime News :

इस पर प्रार्थी ने फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तारीख और किस्तों में उनके बताए खातों में 14 लाख 50 हजार रुपये जमा कर दिए। प्रार्थी को फ्रेंचाइजी देकर ई-स्टांप में एग्रीमेंट दिया गया। प्रार्थी ने जब एक नवंबर 2023 को आरेंज हाइट्स मोवा में सेंटर खोला गया।

Raipur Crime News :एक भी एडमिशन नहीं करवाया गया और न ही अन्य जिलों में सब सेंटर खोला गया। इस बीच प्रार्थी लगातार बात होती रही है और केवल आश्वासन ही मिलता रहा था। तक धोखाधड़ी का अहसास हुआ। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दस्तावेज सहित अन्य की पड़ताल की। इस दौरान एक आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – सुरेश कुंती सिंह उर्फ सुरेश कुमार सिंह पिता स्व. राम सजीवन सिंह उम्र 45 साल निवासी मकान नंबर 59 सी धवलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर 11 नोएडा थाना नोएडा सेक्टर 49 जिला गौतमबुद्ध नगर (उत्तर-प्रदेश)। वर्तमान पता – ए ए 157 प्रथम तल विकास मार्ग शकरपुुर लक्ष्मीनगर के बाजू दिल्ली।

You may have missed