Advertisement Carousel

रायपुर में एक और नया कांड, चलती कार से युवक की लाश फेंकी, युवती समेत तीन संदिग्ध गिरफ्तार

Raipur Crime News : राजधानी रायपुर में किशोर पैकरा हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक और सनसनीखेज वारदात ने शहर को दहला दिया है। इस बार मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार शाम एक युवक की लाश चलती कार से सड़क पर फेंक दी गई। मृतक की पहचान मंदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसकी कलाई पर खुद का नाम “Mandeep.S” गुदा मिला। पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

चलती कार से फेंकी गई लाश, मौके पर हड़कंप

मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे, बाल्मीकि नगर (कबीर नगर रोड) के पास एक सफेद क्रेटा कार (CG 04 PY 1388) से अचानक एक युवक की लाश सड़क पर फेंकी गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कबीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को AIIMS रायपुर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

CCTV फुटेज से मिला सुराग, तीनों नशे में थे

Raipur Crime News :  पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर कार की पहचान की। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार मालिक, एक युवती और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया। मृतक के साथ कार में मौजूद थे:

साधना अग्रवाल उर्फ भूरी (19 वर्ष), कबीर नगर

संतोष मिश्रा (44 वर्ष), हीरापुर

एक अन्य युवक (नाम उजागर नहीं)

पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों संदिग्ध नशे की हालत में थे। सभी के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

ओवरडोज से मौत की आशंका, घबराकर लाश फेंकी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंदीप सिंह नशे का आदी था, और वह इंजेक्शन के ज़रिए ड्रग्स ले रहा था। नशा करते समय उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। डर के मारे आरोपियों ने चलती कार से शव को बाहर फेंक दिया और फरार हो गए।

Raipur Crime News :  फोरेंसिक टीम और AIIMS की रिपोर्ट पर निगाह

Raipur Crime News :  घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम, और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार को जब्त कर लिया गया है। मृतक का शव AIIMS रायपुर में रखवाया गया है। अब पोस्टमार्टम और ब्लड रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट होगा कि मंदीप की मौत किस नशीले पदार्थ के कारण हुई।