Advertisement Carousel

रायपुर: राजधानी में चोर-लुटेरों का आतंक, डेयरी संचालक से लूटे 1.08 लाख रुपये

Raipur Crime News : रायपुर, 30 अक्टूबर 2025 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंदिर हसौद ओवर ब्रिज के पास एक डेयरी संचालक के साथ हुई लूट की घटना ने शहरवासियों में दहशत पैदा कर दी है। तीन अज्ञात लुटेरों ने सोमवार रात को डेयरी संचालक कामेश यादव पर हमला कर उनके पास रखे 1 लाख 8 हजार रुपये नगदी से भरे बैग को लूट लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन लुटेरे अभी तक फरार हैं।
Raipur Crime News :जानकारी के अनुसार, कामेश यादव अपनी डेयरी के कारोबार से जुड़े काम के सिलसिले में मंदिर हसौद क्षेत्र में थे।  ओवर ब्रिज के पास पहुंचते ही तीन  संदिग्ध युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। लुटेरों ने हमला कर कामेश को घायल के हाथ से नगदी से भरा बैग छीन लिया। बैग में 1 लाख 8 हजार रुपये थे, जो कामेश अपने व्यवसाय के लिए निकाल लाए थे।
Raipur Crime News :  मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।