नशे में धुत तीन युवकों की दबंगई, घर में घुसकर की मारपीट – CCTV फुटेज आया सामने

Raipur Crime News:  रायपुर। नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत तीन युवकों द्वारा दबंगई करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पड़ोसी के घर में जबरन घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है।

Raipur Crime News: जानकारी के मुताबिक, घटना कल शाम की है, जब तीन युवक नशे की हालत में पड़ोसी के घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि युवकों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

Raipur Crime News:

पीड़ितों ने मामले की शिकायत राखी थाना में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी बिहार और झारसुगुड़ा (ओडिशा) के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।