Raipur Crime News: रायपुर में शोभायात्रा में दो गुटों में आपसी विवाद के बाद चाकूबाजी, एक की मौत, दो से तीन घायल

रायपुर। Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में शोभायात्रा के दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत की खबर आ रही है। चाकूबाजी की इस घटना में तीन युवक घायल हो गए हैं। चाकूबाजी में मृतक युवक का नाम आर्यन तोमर है। खबरों के अनुसार देर रात शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए विवाद के बाद चाकूबाजी हुई। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

NSUI state secretary attacked with a knife

Raipur Crime News:  जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात टिकरापारा के बोरियाखुर्द में शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा में किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे गुट के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।

Raipur Crime News:

Raipur Crime News:  इस हमले में आर्यन तोमर बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं तीन अन्‍य युवक रवि तोड़े, शुभम चंद्राकर, समीर साहू भी घायल हो गए। तीनों घायल युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।