Raipur Crime News : गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में चली गोलियां, पुलिस ने हथियार समेत चार आरोपियों को अरेस्ट किया

Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार रात शहर के तेलीबांधा इलाके की है. जहां शहर के बीचों-बीच थाने से कुछ ही दूरी पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद ने देखते ही देखते ही हिंसक झड़प का रूप ले लिया और इसी दौरान एक आरोपियों ने गोली चला दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने चार आरोपी सहित कई हथियारों को जब्त कर लिया.
रायपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक में जोरदार टक्कर से 5 की मौत, क्रेन से वाहन काटकर निकाले शव
रायपुर पुलिस द्वारा थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गर्लफ्रैण्ड को लेकर हुए विवाद में फायारिंग कर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया!#raipurpolice pic.twitter.com/aD1U2YIP4Y
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) March 6, 2025
12 बोर की बंदूक से की फायरिंग
Raipur Crime News : इसी बीच जरनैल सिंह और जसपाल सिंह ने अपनी गाड़ी में रखी 12 बोर की बंदूक से प्रभजोत सिंह की हत्या करने की नियत से उसके ऊपर फायरिंग कर दी और इसके बाद वह सभी लोग मौके से फरार हो गए. घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया और रायपुर एसपी सहित पूरा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
Raipur Crime News : पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसी दौरान टीम के सदस्यों ने आरोपियों को उनकी गाड़ी के साथ वी.आई.पी. टर्निंग के पास भागते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस ने भी उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए उन्हें फिल्मी स्टाइल में दबोच लिया. पुलिस ने कार से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान जसपाल सिंह रंधावा और अभिजोत रखराज के तौर पर हुई. इसके अलावा पुलिस ने 1 अन्य गाड़ी से भी 02 व्यक्ति को मोवा पण्डरी के निकट घेराबंदी कर पकड़ा गया.
Raipur Crime News : पुलिस ने कई हथियार किए जब्त
जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जरनैल सिंह रंधावा और हरप्रीत सिंह रंधावा बताया है. सख्ती से पूछताछ करने पर सभी चारों आरोपियों ने फायरिंग करने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने आरोपियों के पास एक पिस्टल, एक 12 बोर बंदूक, एक स्नाइपर गन, एक चाकू और दो गाड़ियां जब्त की हैं.