Advertisement Carousel

महानदी में कूदने वाली शादीशुदा महिला की मिली लाश: रक्षाबंधन मनाने मायके आई थी,स्कूटी लेकर निकली फिर नहीं लौटी

Raipur Crime News : रायपुर के आरंग के पारागांव स्थित महानदी पुल से कूदने वाली शादीशुदा महिला स्वाति त्रिवेदी (27) की लाश मंगलवार सुबह नदी में तैरती मिली है। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Raipur Crime News : दरअसल, सोमवार सुबह आरंग पुलिस को ग्राम पारागांव में नेशनल हाईवे-53 पर बने महानदी पुल पर एक स्कूटी और दुपट्टा मिला था। महिला रायपुर के संतोषी नगर की रहती वाली थी। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।

महिला की ढाई महीने की है बच्ची

Raipur Crime News : इस मामले में थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि, स्वाति त्रिवेदी की शादी दो साल पहले हुई थी। उसकी ढाई महीने की बच्ची भी है। महिला का मायका ग्राम पारागांव में है। स्वाति रक्षाबंधन मनाने मायके आई हुई थी।

Raipur Crime News : 

रविवार को पति और ससुराल पक्ष के लोग उससे मिलने आए। उसी दिन वापस लौट गए थे। अगले दिन सुबह 5 बजे स्वाति घर से स्कूटी लेकर निकली थी, जो पुल पर खड़ी मिली थी।