Raipur Crime News : रायपुर से इस वक्त एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।मोवा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
Raipur Crime News : जानकारी के मुताबिक, पहले ट्रक पर युवक की लाश देखी गई, इसके बाद उसी इलाके के रेलवे ट्रैक पर भी शव होने की सूचना मिली। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध बन गया है।प्रारंभिक तौर पर ट्रेन से टकराकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को हत्या की नजर से भी जांच रही है।
Raipur Crime News :
Raipur Crime News : घटना की सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।फिलहाल मृतक की पहचान और मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।



